MP: 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का आज शुभारंभ, 3524 शूटर्स साधेंगे निशाना

author-image
एडिट
New Update
MP: 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का आज शुभारंभ, 3524 शूटर्स साधेंगे निशाना

भोपाल में 64वीं नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप का आज आगाज हो रहा है। चैंपियनशिप मप्र अकादमी की वर्ल्ड क्लास मप्र शूटिंग रेंज पर गुरुवार से शुरू होकर 10 दिसंबर तक चलेगी। यहां टोक्यो ओलिंपिक में निशाना साधने वाले 8 राइफल शूटर्स समेत देशभर की 41 यूनिट्स के 3524 शूटर्स हिस्सा लेंगे।

70 गोल्ड मेडल दांव पर

चैंपियनशिप में खास बात यह है कि 40 फीसदी निशानेबाज 18 साल से कम उम्र के 1210 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें 6 अर्जुन अवॉर्डी और दस ओलिंपिक खेल चुके निशानेबाज शामिल हैं। इनमें से 8 तो अगस्त में टोक्यो ओलिंपिक खेलकर लौटे हैं। इनमें 706 पुरुष और 504 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। चैंपियनशिप में 10 मीटर और 50 मीटर में मुकाबले खेले जाएंगे। यहां से टॉप-8 खिलाड़ी इंटरनेशनल के लिए टीम इंडिया में चुने जाएंगे।इस पर 70 गोल्ड मेडल दांव पर हैं।

शूटिंग अकादमी में 70 खिलाड़ी एक साथ साध सकते निशाना

मप्र शूटिंग अकादमी शहर से सटे गोरागांव-बिशनखेड़ी में करीब 37 एकड़ क्षेत्र में फैली है। यहां शूटिंग की तीनों विधा राइफल, पिस्टल और शॉटगन की वर्ल्ड क्लास फैसिलीटी है। इस बार यहां नेशनल चैंपियनशिप सिर्फ राइफल की हो रही है।राइफल में रेंज में एक साथ 70 खिलाड़ी निशाना साध सकते हैं।

मप्र के 256 खिलाड़ी

चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के 256 खिलाड़ी हैं। सबसे बड़ा दल महाराष्ट्र के 518 सदस्य का हैं। इसके अलावा उप्र से 440, राजस्थान से 368, हरियाणा से 344, पंजाब से 221 खिलाड़ी भाग लेंगे।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

64th National Shooting Championship 3524 shooters
Advertisment